रांची(RANCHI):मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सख्त तेवर के बाद राज्य में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. संगठित गिरोह, अवैध शराब की तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. एक ओर देर रात रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला, तो वहीं उत्पात विभाग भी अलर्ट मोड में दिख रहा है.
सूबे के विधि व्यवस्था को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन सख्त
आपको बताये कि सहायक आयुक्त उत्पात के डॉ राकेश कुमार ने उत्पात विभाग के एसआई और एएसआई के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया है. अब सरकारी शराब दुकान पर निर्धारित दर से अधिक पर शराब बेचने वालों की खैर नहीं होगी. उत्पात विभाग के अधिकारी सादे लिबास में औचक निरीक्षण करेंगे और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
अधिक दर पर शराब की बिक्री पर कार्रवाई की रणनीति तैयार
रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब की शिकायत हर दिन मिलती है. इसके अलावा निर्धारित दर से अधिक पर शराब की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की रणनीति तैयार की गई है. सहायक उत्पात आयुक्त डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रांची के कई इलाकों से ऐसी शिकायत मिल रही है कि निर्धारित दर से अधिक पर शराब की बिक्री की जा रही है
देर रात तक शराब दुकान खोलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं आगे डॉ राकेश कुमार बताया कि देर रात तक शराब दुकान खोलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शराब दुकान और बार के बंद होने का समय निर्धारित किया गया है. इसका पालन नहीं करने पर अब बक्क्षा नहीं जाएगा. साथ ही जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को कार्रवाई की जा रही है.
4+