बंगाल में बन रहा है नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन, झारखंड में सप्ताह भर होगी झमाझम बारिश


रांची (RANCHI): बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर औऱ ओडिशा में आये चक्रवाती तूफान के कारण झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. जिसके कारण राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राज्य में मॉनसून गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 23.4mm जामतारा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक तापमान 34.2 डिग्री गोड्डा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने चार्ट किया जारी

मौसम विभाग ने एक चार्ट जारी कर झारखंड में अगले 7 दिनों तक के मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक से दो बाद हल्के से मध्यम दर्ज की वर्षा होगी. यह स्थिति 24 जुलाई तक रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है औऱ लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
4+