निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित


रांची(RANCHI) - अवैध तरीके से कमाई कर अकूत संपत्ति बनाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र नाम के पिता और पत्नी की जमानत याचिका पर विशेष न्यायालय में सुनवाई पूरी कर ली गई है. दोनों पक्ष की ओर से बहस पूरी हो चुकी है.
विशेष न्यायालय ने क्या किया अग्रिम जमानत याचिका पर
इसी साल 21 और 22 फरवरी को वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में निलंबित चीफ इंजीनियर के ठिकाने से मोटी रकम और विभिन्न तरह की संपत्तियों का डाक्यूमेंट्स मिला था.उसी समय ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया था.जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम और वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी भी इस अवैध कमाई में राजदार हैं. जांच पड़ताल में सारे दस्तावेज मिले हैं जिनसे यह स्पष्ट होता है कि इन लोगों ने भी सरकारी काम में दखलंदाजी की. टेंडर मैनेज करने में की भूमिका रही है जिसके एवज में मोटी रकम भी इन लोगों ने ली है.
हम बताते हैं कि कोर्ट में वीरेंद्र राम के संबंध में चार्जशीट दाखिल की गई है.इसमें इनके पिता गेंदा राम और वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी के नाम हैं. चार्जशीट के आधार पर विशेष अदालत में दोनों को समन जारी किया है. इनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इसलिए जून में दोनों की ओर से अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल की गई.इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसला कोर्ट में सुरक्षित रख लिया है.
4+