DHANBAD: ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली नेहा बनी नीट में डिस्ट्रिक्ट टॉपर , जानिए रिजल्ट में लड़के लड़कियों का क्या है अनुपात


धनबाद(DHANBAD): नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट )की परीक्षा में धनबाद के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही छात्र-छात्राओं की उपलब्धि लगभग बराबरी पर है. धनबाद के 50 से भी अधिक विद्यार्थियों को सफलता मिली है. खास बात यह है कि धनबाद के सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी सफल हुए हैं. बरवाड्डा, बिराजपुर की रहने वाली नेहा कुमारी 685 अंक लाकर जिले में टॉप पर है. उसका ऑल इंडिया रैंकिंग 464 है. पूर्वी टुंडी के latani के छात्र विवेक कुमार दत्ता ने 613 अंक प्राप्त किया है. लड़कियों की चाहत गाइनि स्पेशलिस्ट बनना है तो वहीं लड़कों का झुकाव मेडिसिन, सर्जरी या न्यूरो के तरफ अधिक है. आपको बता दें कि बुधवार की रात नीट की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+