सिंदरी बवाल में घायल दरोगा की हालत में सुधार, शरीर में हुई हरकत, लोगों ने की थाना परिसर में खास पूजा- अर्चना


धनबाद(DHANBAD): 25 अगस्त को सिंदरी के बवाल में घायल भौरा के थानेदार हिमांशु कुमार को लोगों की दुआएं काम आनी शुरू हो गई है. उनके शरीर में गुरुवार को हलचल हुई है. उन्होंने आंखें भी खोली,हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर ही हैं और डॉक्टरों के अनुसार दो-तीन दिन अभी वेंटिलेटर पर ही रहेंगे. इधर उनकी सलामती के लिए लगातार पूजा हवन लोग कर रहे हैं. सब चाह रहे हैं कि हिमांशु कुमार जल्द स्वस्थ हो जाएं. गुरुवार को भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार के जल्द स्वस्थ होने के लिए थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में लोगों ने रुद्राभिषेक किया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और ईश्वर से उनकी सलामती की कामना की.
आपको बता दें कि 25 अगस्त को सिंदरी में भारी बवाल मचा था. हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला बोल दिया था और पुलिस के साथ में उलझ गए थे. इसी क्रम में थानेदार के ऊपर वार किया गया और वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पहले धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,उसके बाद उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया. धनबाद के एसएसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर हर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. इधर, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह दुर्गापुर अस्पताल जाकर थानेदार का हालचाल लिया और उनके परिवार जनों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. लेकिन हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने जो लंबी चौड़ी f.i.r. की, कम से कम 4 मुकदमे हुए बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है .आरोपी अभी भी इलाके में रहकर ही अपना काम कर रहे है. आरोपियों की गिरफ्तारी या पुलिस का कड़ा एक्शन नहीं होने को लेकर धनबाद पुलिस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+