कस्तूरबा गांधी विद्यालय की दिखी लापरवाही, बिना शिक्षक भेजा बीमार बच्चियों को अस्पताल


सिमड़ेगा(SIMDEGA): जिले के कोलेबिरा प्रखंड में आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में कोलेबिरा स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की घोर लापरवाही देखने को मिली. विद्यालय की बीमार बच्चियां सोमवार को बिना टीचर के अस्पताल पहुंची.
बता दें कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन के कारण लगातार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियां बीमार हो रही है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोलेबिरा की कई बच्चियां इस बीमारी की चपेट में आ गई है. सोमवार को ये बच्चियां बड़े बच्चियों के साथ कोलेबिरा हॉस्पिटल इलाज कराने पंहुची. मगर, इनके साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का कोई भी टीचर मौजूद नहीं था. साथ में शिक्षक को ना देख हमने जब बच्चियों से कारण जानना चाहा तो बच्चियां इसे बताने को लेकर कतरा रहे थे. वहीं प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उन बच्चों से पूछा कि आपके साथ कौन टीचर आया है तो उन्हे बताया गया कि बड़ी दीदियों के साथ हमें भेजा गया है कोई टीचर नहीं आई है.
बिना टीचर बच्चियों को भेजना हो सकता है खतरनाक
विद्यालय की इस प्रकार लापरवाही देख प्रमुख ने कहा कि बानो रोड में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसे में बिना शिक्षक बच्चियों को इतनी दूर भेजना खतरनाक हो सकता है. उन्होने कहा कि ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इधर, इस मामले की सूचना जब अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज को मिली तो उन्होने तुरंत सारे मामलों की छानबीन की और इस मामले में शिक्षक और वार्डेन को दोषी पाया. उन्होने कहा कि दोषियों को विभागीय स्तर पर दंड दी जाएगी. साथ हीं उन्होने कहा कि सभी कस्तुरबा विद्यालय के वार्डेन और शिक्षकों को बैठक कर सबको इस तरह की लापरवाही फिर से ना करने की हिदायत दी जाएगी.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+