पैदल ही मां के दरबार तक जाना होगा भक्तों को, अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए क्या किए गए हैं इंतजाम, जानिए


धनबाद(DHANBAD): पूजा पंडालों में संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन सजग हो गया है. 2 सालों के बाद इस बार मिली छूट के कारण यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होगी और भीड़ भाड़ अधिक होगी. इसको देखते हुए प्रशासन ने पूजा पंडाल के अगल-बगल के खाली जगहों को चिन्हित किया है और उन्हीं जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था करने की तैयारी शुरू हो गई है. ट्रैफिक पुलिस का यह निर्णय है कि इस बार शहर के पूजा पंडालों तक वाहन लेकर कोई नहीं पहुंच पाए, अन्यथा भीड़ को नियंत्रित करना बहुत कठिन हो जाएगा. हालांकि यह काम बहुत आसान नहीं है फिर भी ट्रैफिक डीएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की है और जगहों को चिन्हित किया गया है .कोशिश हो रही है कि जिन जगहों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया जाए, वहीं पर गाड़ियां लगे, जिससे श्रद्धालुओं को पंडालों तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो. आपको बता दें कि इस बार कोयलांचल में पूजा की जबरदस्त तैयारी है और शहर में कई आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं. लाइटिंग की भरपूर व्यवस्था की गई है. लाइटिंग के काम के लिए बंगाल से कारीगर के साथ साथ ठेकेदार मंगाए जाते हैं और पंडाल के साथ-साथ लाइटिंग व्यवस्था की भी प्रतियोगिता होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+