टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- भाकपा माओवादी का पांच लाख का इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया . सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा मूल रुप से भरनो थाना इलाके के बटपुरी गांव का रहने वाला था . उसके ऊपर झारखंड पुलिस ने 5 लाख औऱ एनआईए ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था . हालांकि, आत्मसमर्पण को लेकर गुमला पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
खुदी मुंडा के गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण पर पुलिस के कुछ नहीं बोलने के पीछे आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस उनसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक खुदी मुंडा ने कुरुमगढ़ थाने में जाकर सरेंडर किया था. जबकि थाना प्रभारी ने खुदी मुंडा की गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण की बात से इंकार किया है.
खुदी मुंडा पर दर्जनो केस दर्ज
खुदी मुंडा एक कुख्यात नकस्ली था, उसी कई बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था . उस पर गुमला, सिमडेगा, लातेहार जिला के थानों में दर्जनों केस दर्ज है. चैनपुर थाना में हमला, चैनपुर ब्लॉक भवन को उड़ाने व चैनपुर पुलिस पर हमला कर चार पुलिसकर्मियों को मारने की घटना में भी खुदी मुंडा शामिल रहा है. खुदी मुंडा पिछले दो वर्ष से पालकोट और सिमडेगा के सीमांत में अपनी गतिविधि चलाता था. पिछले माह दो कमांडर राजेश उरांव और लाज़िम के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही खुदी के आत्मसमर्पण की बात चल रही थी.
झारखंड में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक के बाद एक कुख्यात नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ रहें है. नक्सलियों के परिवारों को झारखंड सरकार की आत्मसर्पण व पुर्नवास नीति का लाभ मिलेगा. पुलिस ने दीपक को माला पहनाकर मुख्य धारा में स्वागत किया.
4+