बोकारो (BOKARO) : अब तक बिहार में रेल ट्रैक चोरी होनी की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन अब झारखंड के बोकारो जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा रेलवे ट्रैक की एक सौ मीटर से अधिक रेलवे ट्रैक को काट लिया था. लेकिन लोगों की नजर पड़ते ही चोर भाग निकले. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
57 टुकड़ों में काटा गया ट्रैक
यह मामला बोकारो जिले के धनबाद रेल मंडल के बोकारो झरिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पोल संख्या 44 से 46 तक चोरों ने गैस कटर से ट्रैक को 57 टुकड़ो में काट दिया था. जिसके बाद अपराधी इसे ले जाने की कोशिश में थे. लेकिन कुछ स्थानीय युवकों की नजर चोरों पर पड़ गई. जिसके बाद चोर ट्रैक छोड़ कर भागने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चोरों का पीछा किया. लेकिन चोर भागने में सफल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुरूवार की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. जहां से पुलिस ने रेलवे ट्रैक को काटने वाला गैस कटर मशीन, एलपीजी सिलेंडर, और एक बाइक बरामद किया है. पुलिस ने बाइक समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
10 वर्षों से बंद है रेलवे ट्रैक
आपको बता दें कि पिछले 10 वर्षों से यह ट्रैक पूरी तरह बंद पड़ा है. दामोदा कोलियरी रेलवे साइडिंग में रेल रैक लोडिंग करने के लिए इसका निर्माण कराया गया था. लेकिन कोयला उत्पादन प्रभावित होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. जिसके बाद इसकी सुरक्षा का जिम्मा कोलियरी प्रबंधन समेत पुलिस को दिया गया था.
4+