गुमला(GUMLA):गुमला में एक बार फिर नक्सली संगठन माओवादियों ने उपद्रव मचाया है. जहां घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग माइंस इलाके के सतकोनवा के पास लगभग 10 करोड़ रूपया के एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों के द्वारा डॉल्फिन कंपनी और M2 कंपनी के वाहनों को आग के हवाले किया गया है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रात के करीब 1:30 बजे नक्सली संगठन माओवादी के सदस्य आए और दरवाजा खुलवाकर सभी मजदूर और उनके परिवारवालों को उठाया.वहीं मजदूरों से ही वाहनों में डीजल डलवाकर आग लगवाया गया.
विस्फोट का आवाज इतना जबरदस्त था कि पूरा इलाके थर्रा उठा
वहीं इसके बाद सभी मजदूरों को और उनके परिवार वालों को घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर भेज दिया.इसके बाद एक बड़ा विस्फोट कर एक हाईवा को भी उड़ा दिया गया. विस्फोट का आवाज इतना जबरदस्त था कि पूरा इलाके थर्रा उठा. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली गुमला के एसपी हरविंदर सिंह अभियान डीएसपी मनीष कुमार घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
पोस्टर के माध्यम से माओवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है
वहीं माओवादियों ने पोस्टर के माध्यम से इस घटना का अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है.और कहा है कि माओवादी संगठन को कोई कमजोर ना समझे, कमजोर समझना उनकी भूल होगी।.जान माल का भी नुकसान उन्हें उठाना पड़ेगा.साथ माइंस क्षेत्र में खनन और परिवहन कार्य भी बंद रखने का फरमान सुनाया है.माओवादियों के इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र का तमाम माइंस का खनन और परिवहन कार्य बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविंद्र गंजू के लगभग 40 के सदस्य वाली दस्ता ने घटना को अंजाम दिया है.
नक्सली संगठन की ओर से लगातार क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है
नक्सली संगठन माओवादी ने लगातार माइंस क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर खनन और परिवहन कार्य को बंद करते रहा है. नक्सली संगठन के द्वारा लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया जाता है.पूर्व में भी नक्सली संगठन के द्वारा दर्जनों वाहनों को आज के हवाले कर मजदूरों का हत्या भी किया जा चुका है.नक्सलियों ने जिन वाहनों को आज के हवाले किया वह सारे डॉल्फिन और M2 कंपनी की है.घटना से दोनों ही कंपनी को लगभग 10 करोड रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. नक्सली घटना के बाद से कंपनी के लोग काफी भयभीत है, और इलाके में भी दहशत का माहौल है. घटना के बाद से कंपनी के लोग कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी नक्सली घटनायें नहीं थम रही है
वही आपको बता दें कि इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध जोरदार कार्रवाई पुलिस करती रही है. नक्सलियों को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है. जिस वक्त पुलिस मान रही थी कि नक्सली कमजोर पड़ गए हैं और उनकी कमर टूट गई है, इस वक्त इतनी बड़ा घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने पुलिस के हौसले का कमर तोड़ दिया है. खास बात यह है कि नक्सली संगठन के द्वारा वाहनों को आग लगाने के अलावे बम से भी हमला किया गया है. नक्सली अपने बम एक्सपर्ट को भी लेकर घटना को अंजाम देने के लिए आए थे.नक्सलियों ने गुमला जिले में ठीक आज के ही दिन 8 जनवरी 2022 को कुजाम माइंस में लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले किया था.
6 हाईवा,1 कैंपर,1 पानी टैंकर,1 बॉक्साइट धुलाई करने वाला ट्रक को जलाया गया है
घटनास्थल से पत्रकारों के पहुंचने के पहले वाहनों को हटाने का कार्य कंपनी और पुलिस वालों के द्वारा शुरू कर दिया गया था, लेकिन जैसे ही पत्रकार पहुंचे सब कुछ वैसे की वैसे छोड़ दिया गया.घटनास्थल से कई वाहनों को हटा दिया गया था,दबे जुबान मजदूरों ने बताया कि कुछ वाहनों को यहां से हटाया गया है. जब पत्रकारों ने अगल-बगल जाकर देखा तो एक झाड़ी के पीछे एक हाईवा छुपा कर रखा गया था. जो पूरी तरह से जला हुआ था. घटना में 6 हाईवा,1 कैंपर,1 पानी टैंकर,1 बॉक्साइट धुलाई करने वाला ट्रक को जलाया गया था,जो घटनास्थल पर मौजूद था।वहीं कई वाहन ने वहान से गायब थी.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+