देवघर(DEOGHAR): देवघर नगर निगम द्वारा इन दिनों सड़क के किनारे स्थित दुकानों पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. बिना नोटिस दिए हुए हो रही कार्यवाई से जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. अतिक्रमण के दौरान दुकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी किया जा रहा है. जिससे दुकान में रखा सामान भी नष्ट हो गया है. फुटपाथ दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाकर अपने रोजी रोटी का साधन सहित परिवार का भरण पोषण इसी से करते हैं.
नगर निगम को कल से नहीं दिया जाएगा टैक्स
फुटपाथ दुकानदार पर नगर निगम की कार्यवाई से नाराज दुकानदारों ने आज वीआईपी चौक स्थित नवनिर्मित शेड मैं बैठ कर कई निर्णय लिया है. इस दौरान नगर निगम सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए विभिन्न संघो के अध्यक्षों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. खुदरा दुकानदार संघ की बात करें तो इनके अध्यक्ष ने निगम पर तानाशाही का आरोप लगाया है. अध्यक्ष दिलीप बरनवाल की माने तो टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्णय के बिना दुकानदारों को नहीं हटाया जाए. इनका मानना है की फुटपाथ दुकानदार प्रतिदिन जब नगर निगम को टैक्स देते हैं तो यह अतिक्रमण कैसे।गौरतलब है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 4000 छोटे बड़े फुटपाथ दुकानदार है. देवघर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ ने नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान में छतिग्रस्त हुई दुकान और सामानो का आकलन कर छतिपूर्ती देने की मांग की है. संघ द्वारा इस कार्यवाई के उनके विरोध में कल से नगर निगम को टैक्स नहीं देने का निर्णय लिया है.
फुटपाथ दुकानदारों का वार्ड पार्षदों ने भी किया समर्थन
नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण मुक्त अभियान के विरोध में आज देवघर फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ द्वारा काला बिल्ला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया. जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. नाराज फुटपाथ दुकानदार संघ के समर्थन में कई वार्ड पार्षद भी सामने आ गए हैं. वार्ड नंबर 3 की वार्ड पार्षद रीता चौरसिया धरना स्थल में पहुंचकर नगर निगम से क्षतिपूर्ति की मांग की है. उनकी माने तो अतिक्रमण मुक्त करने से पहले सभी दुकानदारों को नोटिस दिया जाए. अगर भविष्य नगर निगम द्वारा ऐसा किया गया तो सारे वार्ड पार्षद एक साथ मिलकर फुटपाथ दुकानदार संघ का समर्थन करेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+