गुमला(GUMLA): गुमला के डीएफओ अहमद बेलाल अनवर इन दिनों प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहे युवक युवती को परीक्षा में सफल होने के तरीके की जानकारी दे रहे है. जिसको लेकर स्थानीय युवक युवतियों में भी काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.गुमला जैसे आदिवासी बहुल इलाके में अब तक जो नहीं हो पाया था वह काम विगत दिनों जिला प्रशासन की पहल से हुआ,जिसके बाद गुमला का वर्तमान तो सही दिख ही रह है, लेकिन भविष्य काफी सुनहरा होगा इसकी कल्पना सभी लोग कर रहे है.हम बात कर रहे है जिला प्रशासन द्वारा जिला में स्थापित पुस्तकालय की.जिला मुख्यालय में दो और सभी प्रखंडों में एक एक पुस्तकालय इस व्यावस्था के साथ खोला गया है, जो शायद ही पूरे देश मे कही होगा.जिसके कारण कल तक जो बच्चे भटकाव के कारण नक्सल और आपराधिक गतिविधि में शामिल होते थे आज वह पढ़ते हुए नजर आ रहे है.
डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र
वहीं इसके बाद इन पुस्तकालयों में जिला के तमाम सफल पदाधिकारी आकर इन युवक युवतियों के सामने अपनी सफलता के संघर्ष को बताने के साथ ही सफलता के तरीके की जानकारी दे रहे हैस, जो युवक युवतियों को काफी मोटिवेट कर रहा है. इसी क्रम में जिला के डीएफओ अहमद बेलाल अनवर आये और दो घण्टे तक इन्हें कई तरह की जानकारी देने के साथ ही पढ़ाई करने के तरीके के बारे में बताया,उन्होंने कहा कि आज भले ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोग पढ़ते है लेकिन पुस्तकों का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए पुस्तको को अधिक से अधिक पढ़ने की कोशिश करें, ताकि किसी विषय पर आपकी गहराई से पकड़ बन सके. वहीं उन्होंने कहा कि आज यदि कोई व्यक्ति ईमानदारी से मेहनत करे तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
नई पुस्तकालय की व्यावस्था में दो हजार से अधिक युवक युवती करते है पढ़ाई
आपको बताये कि कल तक 40 से 50 छात्र ही पुराने पुस्तकालय की व्यावस्था में पढ़ाई करते थे, लेकिन आज की इस नई पुस्तकालय की व्यावस्था में दो हजार से अधिक युवक युवती पूरे जिले के पुस्तकालय में दिन रात पढ़ाई कर जीवन को सफल बनाने में लगे है.जिला के पुस्तकालयों में पदाधिकारी आकर उन्हें मोटिवेशन देने से सभी मे एक नई ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे में सभी लोगो ने प्रशासनिक इस पहल की जमकर प्रशंसा की है ,उन्होंने कहा कि डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने जिस तरह से सभी को सफलता के तरीके की जानकारी दी. वह निश्चित रूप से उन्हें सफल होने के रास्ते पर चलने में काफी सहायता प्रदान करेगा.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+