गढ़वा(GARHWA ): राज्य में नक्सलियों के हौसले बढ़े हुए हैं.कई स्थानों पर लेवी वसूलने और लेवी नहीं देने पर तोड़फोड़ आगजनी करने की घटना होती रहती है.ताजा मामला गढ़वा जिले से आया है.
जानिए किसने दिया है घटना को अंजाम
गढ़वा जिले के भंडरिया के कंजिया गांव में सरस्वती नालापर एक पुलिया का निर्माण चल रहा है. नक्सलियों की इस पर नजर है. निर्माण कर्ता कंपनी से लेवी की मांग की शिकायत मिली है. ताजा जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के नक्सलियों ने यहां पर उत्पात मचाया है. बीती रात निर्माण स्थल पर पहुंचकर उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ की है.इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन साथ में ले गए हैं.आधे दर्जन से अधिक मजदूरों के साथ मारपीट की गई है.बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के द्वारा निर्माण कंपनी यानी ठेकेदार से लेवी की मांग की गई थी.
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
बीती रात निर्माण स्थल पर लगभग एक दर्जन की संख्या में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सदस्य पहुंचे. वहां पर सो रहे मजदूरों को उठाया और मुंशी के बारे में पूछा. उसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी सुबह में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. लेवी से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है.
4+