दुमका(DUMKA):झारखंड में लगभग 2 वर्ष पूर्व ईडी की एंट्री हुई. ईडी पहुंची थी मनरेगा घोटाला की जांच करने, जिसमें आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई. जांच के दौरान ईडी का दायरा बढ़ता गया.मनरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच अवैध खनन, शराब घोटाला, जमीन घोटाला होते हुए पेपर लीक मामले तक पहुंच गया. जांच की जद में कई आईएएस, सरकारी कर्मी, सफेदपोश से लेकर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन तक आ गए. नतीजा हेमंत सोरेन को सीएम पद का त्याग करना पड़ा.ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
24 फरवरी को पंचायत स्तर और 26 फरवरी को जिला स्तर पर न्याय मार्च निकाला जाएगा
जेल भेजे जाने के बाद प्रदेश के कोने कोने से विरोध का स्वर उभरने लगा. इसी कड़ी में दुमका जिला झामुमो कमिटी की बैठक जिला कार्यालय में सचिव शिव कुमार बास्की की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में सर्व सम्मति से न्याय मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. निर्णय के अनुरूप 24 फरवरी को पंचायत स्तर पर जबकि 26 फरवरी को जिला स्तर पर न्याय मार्च निकाला जाएगा.
हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने के आरोप में जेएमएम सड़कों पर करेगा विरोध प्रदर्शन करेगी
झामुमो का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर रही है. जिसके खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी.बैठक में केन्द्रीय समिति सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी , निश्चित बरन गोलदार, बासु टुडू, अशोक चौधरी, मनोज कामत, दिनेश मुर्मू, शिवेंदु चक्रवर्ती, सिराजुद्दीन अंसारी, भैरव दत्ता, विजय मल्लाह, पराक्रम शर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+