देवघर के नरेंद्र पंजियारा की बैद्यनाथ पेंटिंग दिल्ली में प्रदर्शित, लोगों ने जमकर की तारीफ, जानिए इनके बारे में


देवघर (DEOGHAR): देवघर के रहने वाले नरेंद्र पंजियारा एक प्रसिद्ध कलाकार है. ये बैद्यनाथ पेंटिंग के जनक है. इनके द्वारा एक से एक पेंटिंग बैद्यनाथ धाम पर बनाया गया है जिससे इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो गयी है. इसी कड़ी में विमला आर्ट फोरम द्वारा आयोजित AIFACS (आइफेक्स)कला दीर्घा द्वारा दिल्ली में सात दिवसीय 28 फरवरी से 6 मार्च तक ऑल इंडिया लोक एंड कंटेंपरेरी आर्ट प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें देश के 111 कलाकारों की कलाकृति लगाई गई. इस प्रदर्शनी में देवघर के प्रसिद्ध चित्रकार नरेंद्र पंजियारा की बैद्यनाथ चित्रकारी वाली पेंटिंग भी प्रदर्शित की गई .
लोगों ने पेंटिंग की जमकर की तारीफ
बैद्यनाथधाम की क्षेत्रीय विशेषताओं से ओत-प्रोत बैद्यनाथ पेंटिंग के जनक नरेंद्र पंजियारा की पेंटिंग आयोजित प्रदर्शनी में सभी को पसंद आया और सभी ने जमकर तारीफ की. नरेंद्र पंजियारा ने आयोजकों को उनके बैद्यनाथ पेंटिंग को जगह देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है. नरेंद्र पंजियारा ने बताया कि उनकी बैद्यनाथ पेंटिंग को भारत के मानस पटल पर लाने और प्रसिद्धि दिलाने की उनकी कोशिशें लगातार जारी रहेगा.
4+