BIG UPDATE: आईआईटी (आईएसएम) की शौचालय में मृत मिला छात्र, जानिए और डिटेल्स


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी (आईएसएम) में गुरुवार को उस समय हलचल मच गई, जब पता चला कि बाथरूम में एक छात्र बेहोश पड़ा है. आनन् -फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि वह नौवीं मंजिल के हॉस्टल में रहता था. लेकिन यह घटना हुई है 13वीं मंजिल के बाथरूम में. वहां कैसे पहुंचा, कैसे हुई मौत, इन सबकी जांच शुरू हो गई है.
उसका नाम तन्मय प्रजापति बताया गया है. वह तीसरे साल का स्टूडेंट था. घटना सुबह 9:45 बजे की है. किन परिस्थितियों में मौत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा. वह नागर का रहने वाला था. 2022 से आईआईटी (आईएसएम) में पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए है. घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है. घर वालों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद संभवत पोस्टमार्टम होगा, तब जाकर यह पता चलेगा की मौत का असली कारण क्या है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+