टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-तेजी से तरक्की के पायदान पर आगे बढ़ रहा रांची शहर अब बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. शहर में बन रहे फ्लाईओवर के चलते अब मुहल्लों के नाम बदल जायेंगे औऱ रांची में बन रहे फ्लाइओवर के पिलर नंबर पर इन मुहल्लों की पहचान होगी. आप थोड़ा चौक गये होंगे, लेकिन यही सच्चाई है. सालों से वजूद में मुहल्लों के नाम गुम हो जाएगे, इनकी पहचान के लिए पता पिलर नंबर होगा.
बन रहें हैं फ्लाईओवर
कांटाटोली से बहुबाजार तक फ्लाईओवर बनाए जा रहें है, लिहाजा कुछ दिनों के बाद गाड़ियां यहां सड़क से नहीं फ्लाइओवर से गुजरेगी. लिहाजा, इसके चलते दर्जन भर मुहल्ले इस फ्लाईओवर के नीचे आ जायेगी. सड़क के चौड़ीकरण होने और फ्लाईओवर के बनने से इस मार्ग के कई पुराने लैंड मार्क, पुराने पेड़ औऱ पुराने माकानों की पहचान समाप्त हो गयी है. कई भवनों के नक्शे भी बदल गये हैं. इसे देखते हुए इन मुहल्लों और गलियों को फ्लाईओवर के पिलर नंबर से जानी और ढूंढी जायेगी. इसकी शुरुआत भी डाकियों और कुरियर कंपनी ने शुरु कर दी है.
कांटाटोली से बहुबाजार तक 42 पिलर
कांटाटोली से बहुबाजार तक 42 फ्लाईओवर के पिलर गाड़े गए हैं, जो अब वजूद में आ गया है. सभी पिलर पर पीले रंग से इसका नंबर अंकित कर दिया गया है. बहु बाजार से बिरसा बस स्टैंड तक 24 पिलर संख्या का उल्लेख किया गया है. उससे आगे कांटाटोली चौक तक 1 से 18 संख्या का उल्लेख किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के दाहिनें और बांए ऐसे मुहल्ले बसे हुए है, जो रांची शहर के बसने से पहले से ही वजूद में हैं.इनके नाम भी पेड़ों, आकारों व प्रकृति के आधार पर किया गया था. बहुबाजार से लेकर कांटाटोली चौक तक 13 गलियां औऱ मुहल्ले हैं. अब इनके नाम गुजरे जमाने की बात हो जाएगी. अब इनकी पहचान पिलर के नंबर होंगे.
4+