धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बैंक मोड़ का मुथूट डाका कांड और उसके बाद का एनकाउंटर फिर एक बार चर्चे में आ गया है. इस डाका कांड में पुलिस की गोली से मारे गए भूली के शुभम सिंह की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए हैं. आरोप लगाया गया है कि पुलिस उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मार कर इसे एनकाउंटर का नाम दे रही है. इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए, याचिका में राज्य सरकार गृह सचिव, डीजीपी, धनबाद के एसएसपी और बैंक मोड़ के थाना प्रभारी को पार्टी बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कि बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने उनके पुत्र को एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी. याचिका में शुभम की मां ने कहा है कि उनका बेटा पढ़ा लिखा था, उसका कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं था. यदि वह रास्ता भटक भी गया था तो उसे मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए था. पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा नहीं किया और तत्काल ही उसे सजा दे दी. हालांकि आपको बता दें कि पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, उसमें शुभम रेकी करते हुए देखा गया है ,डकैतों के दल में शामिल था. यह इन काउंटर 6 सितंबर को हुआ था.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+