धनबाद (DHANBAD): तो क्या पूरे झारखंड में धनबाद में ही सबसे अधिक हृदय रोग के मरीज हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सरकारी आंकड़ा इसके सबूत दे रहे हैं. धनबाद के 26 रोगियों को झारखंड सरकार की मदद से गुजरात में निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा. 3 और 4 नवंबर को रांची में मेगा हृदय जांच कैंप में धनबाद से सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे. धनबाद से कुल 105 मरीजों को जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. यहां श्री साईं अस्पताल के हृदयरोग विशेषज्ञों ने 26 मरीजों के दिल के ऑपरेशन की जरूरत बताई. इसमें 18 वर्ष से कम उम्र के 14 बच्चे भी शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने इस आंकड़े की पुष्टि की है. आपको बता दें कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 14000 रोगियों का ऑपरेशन कराने का लक्ष्य झारखंड सरकार ने रखा है. सभी जिलों से 75-75 रोगियों की पहचान का लक्ष्य दिया गया था. धनबाद से कुल 105 मरीज रांची गए थे, जिनमें 26 को ऑपरेशन की जरूरत है. आंकड़े के मुताबिक 26 रोगियों के ऑपरेशन में लगभग ढाई करोड़ खर्च होंगे. यह पूरा खर्च झारखंड सरकार वहन करेगी. आने जाने रहने खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+