रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा अक्सर आंदोलन करती रही है. अलग-अलग मुद्दे को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सरकार को घेरने में लगे रहते हैं. लेकिन इस बार बड़े स्तर पर आंदोलन हो रहा है.
तेरह नवंबर तक चलेगा आंदोलन
प्रखंड स्तर पर इस नए आंदोलन की शुरुआत सात नवंबर से हो रही है. आंदोलन तेरह नवंबर तक चलेगा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में हेमंत सरकार के रहने का मतलब है कि इस राज्य को बर्बादी के कगार पर धकेल देना. इसलिए इस सरकार को अब और नहीं रहने दिया जाना चाहिए. जनता काफी नाराज है. चारों तरफ लूट और झूठ का बाजार है. प्रखंड स्टार पर आंदोलन में प्रदेश के पदाधिकारी रहेंगे. कांके प्रखंड में 11 नवंबर को बाबूलाल मरांडी, अनगड़ा में दीपक प्रकाश प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. झारखंड सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का यह आंदोलन है.
4+