रांची (RANCHI): रमजान के पाक महीना चल रहा है और रमज़ान के महीने का आज आखरी यानी अलविदा जुमा है. एक तरफ जहां रमजान के खास मौके पर लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ रमजान के अलविदा जुमें को सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. शहर की हर मस्जिदों में नमाज के दौरान नमाजियों की भीड़ दिखी तो वहीं नमाज के बाद सभी ने राज्य और देश की अमन चैन के लिए दुआएं की.
मामले की जानकारी देते हुए रांची के एक रोजेदार ने बताया कि यह महीना काफी महत्व रखता है और पूरे महीने इबादत की जाती है. किसी को लेकर घर के तमाम बच्चे हो या बड़े रोजा रख रहे हैं और इबादत कर रहे हैं. वही आज अलविदा जुम्मे की नमाज के लिए लोग हरमू स्थित ईदगाह पहुंचे थे. जहां उन्होंने नमाज अदा की नमाज के बाद दुआओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे राज्य और मुल्क तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े इसके लिए दुआएं की गई. तो वहीं पूरी दुनिया में अमन चैन कायम रह सके और जो भी लोग परेशान हैं उन्हें परेशानी से निजात मिले सहित विभिन्न दुआएं की गई.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+