बोकारो (BOKARO) : झारखंड में डायन बिसाही के आरोप में हत्या का मामला लगातार सामने आता है. इसी बीच झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बूढ़ी महिला को डायन बताकर उसकी हत्या कर दी. हत्या कर महिला के शव को जंगल के झाड़ियों में फेंक दिया गया. जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने गांव के दो आरोपी अजय और राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
जंगल में जानवरों को चराने गई थी महिला
घटना बोकारो जिले के जरीडीह स्थित बनचास गांव के पोखरघुटु का है. जहां फूलमनी देवी (60) की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार रविवार को महिला जानवरों को चराने के लिए पास ही के जंगल गई थी. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी महिला जब अपने घर नहीं पहुंची तो महिला के परिजनों ने महिला की खोज बीन शुरू की. काफी देऱ ढूंढने के बाद महिला के शव को जंगल से बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांच करते हुए पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें अजय किस्कू और रोजेश किस्कू शामिल है, मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सगे भाई है. शुरूआती पूछताछ में अजय किस्कू ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अजय किस्कू के 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद बच्चे की मौत के बाद अजय और उसका पूरा परिवार फूलमनी देवी को डायन कहने लगे और उसकी मौत का जिम्मेदार मानने लगे. इसके बाद दोनों ने मिल कर फूलमनी की हत्या का प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी.
साथ ही अजय किस्कू ने बताया कि जंगल में अजय और राजेश महिला का इंतजार कर रहे थे. जंगल आते ही महिला को दोनों आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन मौत के बाद भी दोनों आरोपियों का मन नहीं भरा और दोनों ने महिला का सिर पत्थर से कुचल कर शव को जंगल के झाड़ियों में फेंक दिया.
4+