दुमका(DUMKA):साल 2024 चुनावी साल है. चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बना कर कदम आगे बढ़ा रही है. रणनीति के तहत आरोप-प्रत्यारोप और धरना प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है. देश की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. इसी कड़ी में दुमका के कचहरी परिसर में कांग्रेस जिला कमिटी की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया.
देश के चौकीदार ने खाया भी है और खिलाया भी है!
वहीं CAG रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार और चुनावी स्टंट के तहत रसोई गैस के मूल्य में कमी के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. पार्टी जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रबंसी के नेतृत्व में आयोजित धरना में काफी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लेकिन कैग की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि देश के चौकीदार ने खाया भी है और खिलाया भी है.
CAG रिपोर्ट पर कांग्रेस ने केंद्र को सुनाई खरी-खोटी
वहीं आगे महेश राम चंद्रवंशी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती रही है, उस वक्त सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, अब जबकि चुनाव आनेवाला है, तो केंद्र सरकार घरेलू गैस की कीमत 200 रुपये घटाकर जनता का हितैषी बनने का प्रयास कर रही है, उन्होंने इसे चुनावी स्टंट करार दिया. हर क्षेत्र में महंगाई चरम पर है, पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है, और देश के प्रधानमंत्री विदेश की सैर कर रहे हैं. सार्वजनिक हितों के मामले में हमारे चौकीदार संवेदन शून्य है.
राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देश को मोहब्बत का पैगाम दिया-कांग्रेस
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिए , दूसरी तरफ हमारे नेता राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा कर इस देश को मोहब्बत का पैगाम दिया है, यही गांधी परिवार है जो देश के कोने-कोने के दर्द को समझता है, और बिना गांधी परिवार के, बिना राहुल गांधी के ये देश अब आगे नहीं चल सकता. चारों ओर त्राहिमाम का माहौल है. किसी भी क्षेत्र में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+