धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रत्येक कार्यक्रम के लिए विधानसभा स्तर पर तथा मंडल स्तर पर टोली बना ली गई है. 1 से 22 जून तक संपर्क से समर्थन कार्यक्रम होंगे , जिसके तहत देशभर में एक लाख से अधिक विशिष्ट परिवारों तक संपर्क किया जाएगा. धनबाद जिला महानगर में भी हजारों परिवारों से संपर्क होगा. 2 और 3 जून को विकास तीर्थ कार्यक्रम होगा. जिसके तहत धनबाद जिला महानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के जो विकास कार्य हुए हैं, उन स्थान का दौरा सांसद , विधायक, और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे.
कार्यक्रम की रुपरेखा और तिथि हो गई है सार्वजनिक
कल यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आईआईटी आईएसएम के मुख्य द्वार से प्रारंभ होगा. 4 जून को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट होगा. 5 जून और 6 जून तथा 19 और 20 जून को लाभार्थी सम्मेलन विधानसभा स्तरीय होगा. 7 और 8 जून को विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन पर परिचर्चा होगी. 11 जून को लोकसभास्तरीय विशाल जनसभा होगी. 12 से 14 जून को विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन होगा. 16 और 17 जून को लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन होगा. 20 से 30 जून तक बूथ स्तरीय घर-घर संपर्क कार्यक्रम होगा, 21 जून को मंडल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम प्रस्तावित है. 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देश के दस लाख बूथों पर सूचना एवं संवाद कार्यक्रम होंगे. 25 जून को मन की बात कार्यक्रम तथा प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित होंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+