नक्सलियों का नया हथियार ! सिरिंज का इस्तेमाल कर बना रहे प्रेशर बम, सुरक्षाबलों ने किया खुलासा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में लगातार नक्सलियों द्वारा जंगलों में आईईडी बम लगाने की खबर तो सामने आते रहती है. नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं . लेकिन अब नक्सली सिरिंज का इस्तेमाल कर प्रेशर बम बना रहें है . जो सिरिंज आईडी बम के नाम से पुकारा जा रहा है .
सुरक्षाबलों ने जंगल से बरामद किया सिरिंज आईईडी बम

दरअसल, नक्सली अब आईईडी बम के साथ-साथ सिरिंज आइईडी बम का भी प्रयोग कर रहें है. इस बात का खुलासा सुरक्षा बलों के जवानों ने खुद किया है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम ज़िले के टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और सरजमबुरू के साथ-साथ गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार दिनों से नक्सल ऑपरेशन प्रारंभ किया है. इस क्रम में सुरक्षाबलों ने तीन दिन में 23 आइईडी बरामद की हैं. इनमें एक सिरिंज प्रेशर आइईडी बम भी बरामद किया गया है. बता दें कि अभी तक केवल छत्तीसगढ़ के नक्सली ही इस सिरिंज बम का इस्तेमार करते थे. लेकिन अब झारखंड के नक्सली सिरिंज आइईडी बम का इस्तेमाल कर रहे है. जो आने वाले दिनों में घातक साबित हो सकता है.
क्या है सिरिंज आइईडी
सुरक्षा बलों के अधिकारियों की माने तो नक्सली आइईडी या प्रेशर बम बनाने के लिए सिरिंज का इस्तेमाल स्विच के रूप में करते हैं. सिरिंज के आगे और पीछे तार से जोड़ा जाता है. जिसके बाद उसे जमीन के भीतर छुपा कर रख दिया जाता है. जैसे ही सिरिंज पर दबाव पड़ता है सर्किट जुड़ जाता है औऱ बम फट जाता है.
4+