देवघर(DEOGHAR): युवाओं में देश भक्ति का जजवा और प्रतिस्पर्धा की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव के तहत देवघर में आज RUNATHON उड़ान 3 आयोजित की गई. स्थानीय रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर से निकली runathon को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सांसद ने runathon में शामिल होने आए युवाओं का हौसला भी बढ़ाया. रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई. इस runthon में हज़ारों युवाओं ने भाग लिया. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ से निकली यह दौड़ विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस आरके मिशन पहुंचेगा.
मौके पर बोलते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच है कि राजनीतिक से हटकर काम करें. युवाओं के लिए काम करें, उनमें जोश, देशभक्ति का जजवा उभारने के लिए काम करें तभी देश सुखी और समृद्ध बनेगा. सांसद ने कहा कि यही सोच कर सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की गई थी. कोरोना की वजह से पिछले दो साल इसका आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष युवाओं की भागीदारी कल्पना से पड़े दिखाई दी. इन्होंने बताया कि इस उड़ान 3 कार्यक्रम में हर वर्ग के युवा शामिल हुए और इनके जोश को देखते हुए विजयी खिलाड़ी के अलावा सभी को कुछ न कुछ पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा. देवघर में आयोजित हुए सांसद खेल महोत्सव को देखते हुए कई विरोधी इसे भाजपा 2024 की चुनावी तैयारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+