धनबाद(DHANBAD): धनबाद में नए नए ढंग से ठगी की जा रही है. अगर आपके घर के बुजुर्ग बाजार जाते हो अथवा घर में अकेले रहते हो, तो आप भी सावधान हो जाइए. हो सकता है कि बहरूपिया ठग आपके दरवाजे पर भी दस्तक दे और ठगी कर चलते बने .ऐसा ही एक मामला धनबाद के सरायढेला में शनिवार को हुआ है. ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को कुछ सुंघाकर उसकी सोने की चेन, सोने की अंगूठी और ₹10000 नगद छीन कर चलते बने. इतना ही नहीं सुंघाने के बाद वह बुजुर्ग महिला बदहवास हो गई . घर जाने का रास्ता भी भूल गई. घर जाने के बजाय वह गोविंदपुर की ओर पैदल ही जा रही थी. तभी उनके बगल की महिला की नजर उनपर पड़ी. उन्होंने पूछताछ की लेकिन महिला कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी. किसी प्रकार महिला को पड़ोसी ने घर लाया. थोड़ी देर बाद महिला को होश आया और जब वह चेन, अंगूठी और रुपए खोजने लगी. तो उसे नहीं मिला.
पूरा मामला
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह सब्जी खरीदने के लिए स्टील गेट मार्केट गई थी. इस बीच एक लड़का मिला. वह कहीं का पता पूछ रहा था. इसी दौरान लड़के ने महिला को कुछ सूंघा दिया, इसके बाद लड़के ने सोने की चेन, अंगूठी और बैग में रखे ₹10000 नगद ले लिए. महिला के घर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है. घर के काम के लिए पुत्र ने ₹10000 दिए थे. रुपए बैग में रखा हुआ था. घर वालों ने पुलिस को सूचना देने के पहले बाजार में जाकर छानबीन की तो कुछ दुकानदारों ने बताया कि महिला के साथ एक अनजान लड़के की बातचीत हो रही थी. लेकिन उसके बाद क्या हुआ, उन्हें नहीं मालूम है. दोपहर में जब मोहल्ले सुनसान हो जाते हैं तो घरों में जाकर खासकर बुजुर्ग महिलाओं को ठगने, उन्हें प्रलोभन देने के मामले तो सामने आते रहे हैं लेकिन कुछ सुंघाकर बदहवास कर ठगी करने के मामले भी अब सामने आने लगे हैं. कोयलांचल में एक बार फिर सिद्ध होने लगा है कि 100 राजा के बराबर एक चोर को बुद्धि होती है .यह भी कहा जाता है कि कोयलांचल के बौने भी 52 हाथ के होते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+