माउंटेन मैन दशरथ मांझी की सादगीपूर्ण मनायी गयी पुण्यतिथि, जाने किसने क्या कहा


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद के बाघमारा में शुक्रवार को माउंटेन मैन बाबा दशरथ मांझी को याद किया गया. बाबा दशरथ मांझी की आज 15वीं पुण्यतिथि है. दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता, जो पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिए हालांकि इसके लिए उन्हें 20 सालों तक संघर्ष करना पड़ा था. शुक्रवार को बाघमारा के जमुआ पंचायत के पंचायत भवन सचिवालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से उनकी पुण्यतिथि सादगी पूर्ण मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अर्जुन भुईयां ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद राजेश मांझी, जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार एवं रतिलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति शामिल थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि आज विश्व प्रसिद्ध दशरथ मांझी की 15 वीं पुण्यतिथि है, दशरथ मांझी वंचित समाज के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. अपने जीवन काल में समाज की रूढ़िवादी उच्च-नीच प्रथा का दंश स्वरूप झेल चुके अपने कठोर संकल्प स्व रास्ता बना दिया. आज हमलोगों को उनके आजीवन संघर्ष और कठोर तपस्या से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. अगर हमें अपने जीवन में सफलता और समृद्धि प्राप्त करना है तो ऐसे महापुरूषों के संघर्ष को याद रखना होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्द्रेव भुईयां, जिला महामंत्री, भुईयां समाज, जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर चैता, जिला सचिव रामलखन राम, जिप सदस्य सुबोध भुईयां, पूर्व मुखिया कंचनपुर पंचायत सीताराम भुईयां, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र भुईयां, प्रखण्ड अध्यक्ष झरिया संजीवन भुईयां, सुरेन्द्र चौहान, प्रफुल्ल मंडल, उत्तम मंडल, अनिल उरांव, पंकज कुमार दिनकर, चन्दन पांडेय, कृष्णा चौहान, किस्मत भुईयां, अभिषेक चौहान, करण चौहान, बंटी चौहान आदि उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+