सारंडा में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कें हुई सुनसान


चाईबासा (CHAIBASA) - सारंडा के गुवा, बड़ाजामदा,किरीबुरू-मेघाहातुबुरू और आसपास के क्षेत्रों में 19 अगस्त की दोपहर बाद से निरंतर जारी भारी वर्षा और वज्रपात की वजह से आम जन-जीवन थम सी गई है. निरंतर जारी भारी वर्षा की वजह से शहर की तमाम सड़कों पर वीरानी छाई हुई है. लोग अपने-अपने घरों में कैद है. खराब मौसम की वजह से संचार सुविधाएं और डीस टीवी भी ठप हो गई है. वर्षा के साथ तेज हवाओं की वजह से लोगों में भय व्याप्त है कि कहीं किसी हादसे का शिकार न हो जाएं.
शहर में जलजमाव
शहर में पिछले कुछ दिनों से निरंतर जारी भारी वर्षा की वजह से शहर का लेक गार्डन तालाब पूरी तरह से भर गया है. अगर यही हालात रही और वर्षा एक-दो दिन जारी रही तो तालाब का पानी सड़कों पर भी बहने की संभावना है. तेज और ठंडी हवाओं के साथ भारी वर्षा की वजह से किरीबुरू शहर का न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 23 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त तक इस क्षेत्र में मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. क्षेत्र में जारी वर्षा के कारण जन्माष्टमी पर्व फीकी पड़ गई है.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, चाईबासा
4+