विधायक जी को पुलिस पर आया गुस्सा! कहा अब सिनेमा की जगह पलामू-गढ़वा में देखने को मिल रहा वर्दी वाला गुंडा, सदन में उठायेंगे मामला
.jpg)
रांची(RANCHI): एक तरफ झारखंड के प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता स्मार्ट पुलिसींग पर जोर दे रहे है. तो दूसरी तरफ दरोगा DGP साहब के आदेश और सोच में पलिता लगाने का काम कर रहे है. तभी तो दमनकारी कार्रवाई की तस्वीर अब झारखंड में सुर्खियों में बनी है. दरअसल पांडु पुलिस ने एक दलित परिवार से आने वाले व्यक्ति को बिना वजह पीट दिया. अब इस मामले में भाजपा ने सवाल उठाया है. साथ ही पूरे मामले को सदन में उठाने की बात कही है.
पुलिसिया कार्रवाई नहीं दमनकारी कार्रवाई कर रही पुलिस
बता दे कि गढ़वा से भाजपा विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह गुस्से में हो गए. सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि सिर्फ पलामू और गढ़वा ही नहीं पूरे झारखंड में पुलिस सिर्फ लूटने में लगी है. खास कर गढ़वा और पलामू पुलिस पुलिसिया कार्रवाई नहीं बल्कि दमन कारी कार्रवाई कर रही है.कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारियों को ऊपर से संरक्षण प्राप्त है.
पुलिस कर रही वसूली
गढ़वा में पुलिस दिन रात वसूली करने में लगी है. पुलिस बेतहाशा अवैध काम को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक फिल्म आई थी वर्दी वाला गुंडा अब ऐसी तस्वीर सच में पलामू और गढ़वा में देखने को मिल रही है. बिना लगाम के पुलिस है. सतेन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ पुलिस नहीं बल्कि पलामू और गढ़वा में सबसे भ्रष्ट अधिकारी को ही पोस्टिंग दी जाती है. अधिकारी बेचैन रहते है पलामू गढ़वा में पोस्टिंग कराने को लेकर.
पांडु का मामला सदन में उठेगा
इसी का नतीजा है कि पांडु में दलित राम आशीष राम की बेरहमी से पिटाई की गई है. विधायक ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी चाहिए.साथ ही इस मामले को सदन में उठाने का काम करेंगे. दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं होती तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
4+