रांची(RANCHI): अगर आप रांची से वाराणसी जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेनों के बार में जरूर पता कर लें. वरना आपके घूमने का प्लान खराब हो सकता है. दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची में एक और फ्लाईओवर का निर्माण जोरों पर है. सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण अब अंतिम चरण पर है. ऐसे में सिरम टोली फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर एजेंसी ने रेलवे से ट्रेन ब्लॉक करने की इजाजत मांगी है. जिस पर रेलवे ने मुहर भी लगा दी है. ऐसे में 15 से 26 दिसंबर तक रांची से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. क्योंकि, चार लेन वाली सिरमटोली चौक सह रेल के ऊपर पुल निर्माण कार्य होंगे. इसलिए कई ट्रेनों को रद्द किए जा रहे हैं.
कौन सी ट्रेन कब-कब रहेगी रद्द
- वाराणसी-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18612) 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- रांची-वाराणसी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18611) 16, 20 और 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- वाराणसी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18312 ) 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- विशाखापत्तनम-वाराणसी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18311) 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.
- हटिया-खडगपुर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18036/18035), हटिया-सांकी-हटिया मेमू (ट्रेन नंबर 08617/08618) और हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18175/18176) 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (ट्रेन नंबर 08696/08695) 16 और 18 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18602/18601) और हटिया-सांकी-हटिया मेमू (ट्रेन नंबर 08196/08195) 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18628/18627) 16 व 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
- हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (ट्रेन नंबर 08196/08195) 16 और 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.