बाघमारा चुनाव को चुनौती देने वाले मुकदमे में अब होगी विधायक ढुल्लू महतो की ओर से गवाही, जानिए क्या है पूरा मामला

याचिका में यह भी कहा गया था बहुत से बूथ जैसे बूथ नंबर 266 में 600-700 वोट पड़े थे लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने उसे जीरो दिखाया था. प्रार्थी जलेश्वर महतो की ओर से कहा गया है कि वे बहुत कम मतों के अंतर से हारे हैं, इसलिए ढुल्लू महतो के निर्वाचन को रद्द कर कुछ बूथों पर पुनर्मतदान करायी जाये. अगर पुनर्मतदान होता है तो जलेश्वर महतो की जीत होगी. प्रार्थी जलेश्वर महतो की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल ने पैरवी की.

बाघमारा चुनाव को चुनौती देने वाले मुकदमे में अब होगी विधायक ढुल्लू महतो की ओर से गवाही, जानिए क्या है पूरा मामला