धनबाद(DHANBAD): अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का महा अभियान आज तीसरे दिन भी चलेगा. पूजा टॉकीज से बैंक मोड़ तक यह अभियान चलेगा. नगर निगम ने शुक्रवार को इस को लेकर मुनादी करा दी है. निगम का कहना है कि जिस जिस जगह से अतिक्रमण हट रहा है, वहां paver block बिछाया जाएगा, ताकि पैदल चलने वालों को सुविधा हो सके. यह भी कहा गया है कि अगर कोई दुकानदार फिर से अतिक्रमण करता है तो उसकी दुकान सील कर दी जाएगी. धनबाद नगर निगम ने शुक्रवार को 20 साल में पहली बार रणधीर वर्मा चौक से अतिक्रमण हटाया .दुकानदारों ने पहले तो विरोध किया लेकिन नगर आयुक्त के पहुंचते ही सभी सहम गए. नगर आयुक्त ने अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कराई. इस क्रम में सड़क को घेरकर दुकान बढ़ाने वालों पर कार्रवाई की गई. नगर निगम ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान शुरू किया है.
दावे है बड़े पर धरातल पर उतरना मुश्किल
इस अभियान पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि नगर निगम अतिक्रमण हटाने में लाखों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन इसका लाभ निगम को नहीं मिल रहा है और न जनता को. अतिक्रमण कारी कुछ दिन बाद फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं. इससे पूर्व पुराना बाजार में 3 माह पहले नगर निगम ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था लेकिन आज वहां फिर से पुरानी स्थिति बन गई है. पुराना बाजार में अतिक्रमण का हाल ऐसा है कि वहां पैदल चलना भी मुश्किल है. वैसे जो भी हो लेकिन दुकान बढ़ाने के कारण शहर की सड़कें सकरी हो जा रही है. ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती है. दुकानदार दुकानें आगे बड़ा लेते हैं ,वाहन खड़े हो जाते हैं ऐसे में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. दुकाने मूवमेंट में नहीं रहती, जहां दुकानें लगाई जाती हैं, वहां स्थाई निर्माण कर लिया जाता है. वेल्डिंग सिस्टम शहर में कहीं दिखता ही नहीं है. वैसे जो लोग ठेला पर दुकानें लगा रहे हैं उन्हें निगम डिस्टर्ब भी नहीं कर रहा है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह , धनबाद
4+