धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी आईएसएम में नौकरियों की बरसात हो रही है. 2023 बैच के छात्र, छात्राओं के लिए केंपस प्लेसमेंट की शानदार शुरुआत हुई है. 30 नवंबर की जीरो डे के साथ शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में शुक्रवार की शाम तक 40 से अधिक कंपनियों में 226 को नौकरी मिल चुकी है. शनिवार को इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी. कैंपस प्लेसमेंट में कंप्यूटर साइंस, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रिकल, पेट्रोलियम समेत अन्य ब्रांच के बच्चे कंपनियों के पसंदीदा बने हुए हैं. विदेशी कंपनियों ने भी छात्रों का चयन किया है. यह कैंपस ऑनलाइन और ऑफलाइन हो रहा है. आईपीओ के जरिए अन्य 240 छात्रों को पहले ही नौकरी मिल गई है.
जियो ने दिया सर्वाधिक अवसर जानिए कितने बच्चों को कहां मिली नौकरी
इसके बाद एक दिसंबर से विधिवत शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट में अब तक यह संख्या 226 पहुंच गई है. सूत्रों के अनुसार रिलायंस जियो ने सर्वाधिक 34 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. टाटा स्टील की अलग-अलग विंग ने छात्रों को नौकरी देने की घोषणा की है. आईआईटी आईएसएम के प्रति कंपनियों की रुझान से छात्र और प्रबंधन दोनों उत्साहित है. आपको बता दें कि आईएसएम अपने ढंग का एशिया महादेश में अलग संस्थान था ,लेकिन बाद में इसे बड़े आंदोलन के बाद आईआईटी का टैग मिला. टैग मिलने के बाद इसकी ख्याति और बड़ी और छात्रों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है.
4+