देवघर(DEOGARH): सभी को शिक्षित करने खासकर दूर-दराज के विद्यार्थी जो शिक्षा से किसी प्रकार वंचित रह जाते हैं, उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है, ‘उन्नति का पहिया योजना.’ इस योजना के तहत निःशुल्क साईकिल विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, ताकि उन्हें स्कूल आवागमन में कोई परेशानी न हो. वैसे विद्यार्थी जो मध्य या हाई स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें साईकिल दिया जाता है. ये योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है. स्थानीय स्तर पर कल्याण विभाग को साईकिल वितरण का जिम्मा दिया गया है.
वहीं, देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चितरा मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों में गुणवत्ताविहीन साईकिल का वितरण आज किया गया. साईकिल वितरण के दौरान स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मौजूद रहे. ऐसे में जब विधायक की नज़र जंग लगे साईकिल और झूलते चेन व खराब सीट पर पड़ी तो मौके पर ही उन्होंने मौजूद शिक्षक और पदाधिकारी की क्लास जमकर लगा दी. विधायक ने साफ तौर पर कहा कि अगर सभी साईकिलें नहीं बदली गई तो इसकी शिकायत सरकार से की जाएगी.
विधायक ने गुणवत्ताविहीन साईकिल देने वाले और ऐसी साईकिल को पास करने वाले पर भी सवाल खड़ा कर दिए. इधर, कल्याण विभाग के अधिकारी की मानें तो उनका कहना है कि साईकिल दो तीन महीने से स्कूल में रखा हुआ था. वितरण कि बात हुई तो स्थानीय विधायक ने कहा कि उनके द्वारा ही वितरण किया जाएगा. विभाग ने कहा कि अगर विधायक द्वारा लिखित शिकायत मिलती है तो उसे ऊपर विभाग में भेज कर सभी साईकिल को बदलने का निवेदन किया जाएगा. हालांकि, बात अब जो भी हो लेकिन विधायक ने इस योजना को लेकर अपने ही सरकार के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगा दिया.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
4+