स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल, दुमका के न्यू केयर हॉस्पिटल में किया गया ग्लोकल ब्लड सेंटर का उद्घाटन

दुमका(DUMKA): दुमका के कुम्हारपाड़ा स्थित न्यू केयर हॉस्पिटल परिसर में 4 फरवरी को ग्लोकल ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया. आईएमए के पदाधिकारी और समाज सेवियों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. ग्लोकल ब्लड सेंटर सिर्फ दुमका ही नहीं बल्कि संताल परगना प्रमंडल के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई पहल है. यह प्रमंडल का पहला बल्ड बैंक है, जहां ब्लड के अलावा प्लाज्मा और प्लेटलेट्स उपलब्ध है.
बता दें कि, ब्लड सेंटर में लोगों को जरूरत के अनुरूप ब्लड मुहैया कराया जाएगा, जिससे बल्ड की बर्बादी भी रुकेगी. सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित प्रोसेसिंग चार्ज पर जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए अब लोगों को धनबाद या फिर भागलपुर जाना नहीं पड़ेगा. विकासशील सेवा संस्थान द्वारा इसका संचालन किया जाएगा. संचालक वाजिद अंसारी ने बताया कि प्रमंडल का यह पहला उच्च स्तरीय ब्लड बैंक है. उद्घाटन मौके पर डॉ. तुषार ज्योति, डॉ. मनोज घोष, डॉ. अमरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+