धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कतरास में भगत सिंह चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में गुरुवार की देर रात को आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. आग लगने से बैंक का काउंटर वगैरह जल गए है. घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह तब लगी जब ब्रांच मैनेजर 9:45 बजे बैंक पहुंची. बैंक का ताला खोलने पर सबके होश उड़ गए. काउंटर आदि जल गए है. बहुत सामान खाक हो गए है. गनीमत रही कि कैश रखने वाले सेल्फ की तरफ आग नहीं बढ़ी और रकम बच गई है. कुछ कागजात भी जले है.
बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस सहित अपने बड़े अधिकारियों को दी. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग कैसे लगी , इसकी भी जांच चल रही है. धनबाद पर आग की कुदृष्टि लगातार जारी है. पिछले दिनों आशीर्वाद टावर में लगी आग से 14 लोग जीवित जल गए थे. हाजरा क्लीनिक में भी आग लगने से डॉक्टर दंपती सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. अभी हाल ही में बिजली विभाग परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर रखने वाली जगह में भीषण आग लग गई थी. ट्रांसफार्मर ऑयल सड़क पर गिर जाने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+