टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड में अगर सबसे ज्यादा किसी चिज की चर्चा है, तो वो है ईडी की . जहां समन का डर है, तो इसके साथ-साथ तरह-तरह के कयास, आशंकाए और सियासी वार-प्रतिवार चल रहा है. अभी तक कईयों को घोटाले को लेकर समन मिल चुका है. कई लोग समन पर हाजिरी लगाकर और साक्ष्य मिलने के बाद जेल की हवा भी खा रहे हैं. उनकी राते जेल की काली कोठरी में गुजर रही है. यहां ईडी का डर हुक्मरानों से लेकर अफसरो और कारोबारियों के बीच घर कर गया है.
समन पर हाजिर नहीं हुए डीसी रामनिवास यादव
इसी कवायद में साहबेगंज के डीसी साहब रामनिवास यादव से अवैध खनन के मामले में ईडी पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए दो बार समन भी भेजा जा चुका है. लेकिन, साहब शुक्रवार को बुलाहटे पर भी नहीं आए यानि फिर गैर हाजिर हो गये . दफ्तर में ईडी के अफसर साहब का इंतजार ही करते रह गये. इस दरकिनार की वजह क्या है, अभी तक मालूम नहीं पड़ा है. लेकिन, अगर डीसी साहब नही आते हैं, तो फिर जांच एजेंसी तीसरा समन भेजेगी . इसके बाद एकबार फिर उनके आने का इंतजार किया जाएगा. शायद इससे पहले वो ही कुछ ईडी को पत्र भेजकर इतला कर दे. जैसे सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक उर्फ पिंटू ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला दिया था. और बाद में बुलाने की गुजारिश की थी. खैर ये तो आगे की बात हैं. कुल मिलाकर साहब पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं और ऐसी आशंकाए पहले भी जतायी जा रही थी.
3 जनवरी को ईडी ने की थी छापेमारी
दरसअल ईडी ने 3 जनवरी को साहिबगंज DC रामनिवास यादव के ठिकाने पर छापेमारी की थी. जिसमे डीसी के कैम्प कार्यालय से अवैध खनन के आरोपी पंकज मिश्रा के जमानत से जुड़े दस्तावेज,14 अवैध कारतूस,नगद और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे. इसके बाद ईडी ने 12 जनवरी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. दूसरी बार 19 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया गया. लेकिन, वह नहीं पहुंचे. मालूम हो कि 1250 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामले में ईडी जांच कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा खनन घोटाले में ही अभी जेल में बंद हैं.
4+