धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पहले एसएसपी और फिलहाल बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार की शाम धनबाद में थे. उन्होंने नए कार्यालय भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उनसे फीडबैक लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी, कर्तव्य का बोध कराया. साथ ही साथ उनकी परेशानियों की भी जानकारी ली. डीआईजी ने कहा कि धनबाद में कैसे उत्कृष्ट पुलिसिंग हो सके, इस पर गहन विचार किया गया. उन्होंने एसएसपी एचपी जनार्दनन के अब तक के कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि धनबाद के लोगों को एक नए ढंग की पुलिसिंग देखने को मिल रही है. डीआईजी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की.
धनबाद में होने वाले है कई कार्यक्रम
हालांकि अभी धनबाद में हाल के दिनों में कई कार्यक्रम होने वाले है. 22 तारीख को तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. फिर राहुल गांधी की यात्रा है. 4 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस पर हो सकता है कि मुख्यमंत्री भी धनबाद के गोल्फ मैदान में पहुंचे. इन सबको लेकर तैयारी पर भी चर्चा की. बैठक में एसएसपी के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे. बैठक में कानून -व्यवस्था, संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, अपराध नियंत्रण, एंटी क्राइम चेकिंग, जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर करने, शातिर अपराधियों की धर पकड़ करने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+