BLO को घर में बंद करने की मंत्री करने लगे बात,मचा सियासी बवाल,भानु ने लिखा कागज तो..
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): देश में SIR को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है.कांग्रेस दिल्ली में बड़े आंदोलन का ऐलान कर चुकी है.और अब इसकी तपिश झारखंड में दिखने लगी है.भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है.इसी बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक कार्यक्रम में SIR के खिलाफ हुंकार भरी. जनता के बीच पहुंचे और मंच से ही बोल दिया कि अगर SIR की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए BLO घर पर पहुंचते है तो उन्हे घर में बंद कर दे और उनको सूचना दे.
इस बयान के सामने आने के बाद अब भाजपा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भानु प्रताप शाही ने SIR के साथ साथ NRC और CAA का भी जिक्र कर दिया और साफ तौर पर लिखा की मंत्री जी कागज तो दिखाना पड़ेगा. ऐसे देश में नहीं चलेगा. देश संवैधानिक तरीके से आगे बढ़ेगा ना की किसी एक के बोलने से कुछ होने वाला है.
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि मंत्री का बयान चौकाने वाला है. उन्होंने इसकी तुलना जिहाद से कर दी और कहा कि मंत्री की मानसिकता जिहाद वाली है. संवैधानिक पद पर होते हुए भी सिर्फ एक धर्म और जाति के लोगों के लिए काम करते है. बयान देने का काम करते है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. चुनाव आयोग के द्वारा कि राज्य में भी चुनाव कराया गया और उनकी सरकार बनी. लेकिन अब जब SIR की बात आती है तो दिक्कत होने लगता है.
4+