रांची(RANCHI): देश के संसद में जो कुछ हुआ पूरे देश ने देखा है. किस तरह से सांसद आपस में भिड़ गए, इस वारदात के बाद अब सियासत अपने उफान पर है. एक पक्ष है जो राहुल गाँधी पर गंभीर आरोप लगा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इंडी गठबंधन भाजपा को सवालों के घेरे में लेते दिख रही है. इसी कड़ी में अब रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राहुल गाँधी को बाउंसर बता दिया. रक्षा राज्य मंत्री ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राहुल गाँधी और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाया है.
एक बाउंसर की भूमिका में दिख रहे थे राहुल गाँधी
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश की संसद में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई सांसद घायल हो गया. मकर गेट पर सभी लोग प्रदर्शन कर रहे थे, एक और रास्ता बना हुआ था जिससे बाकी सांसद सदन के अंदर जा रहे थे. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पहुंचे और बीच में ही घुस कर धक्का देने लगे. ऐसा लग रहा था कि सब पहले से ही प्लान किया हुआ था. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी एक बाउंसर की भूमिका में दिख रहे थे. बाह को उपर चढ़ा कर दोनों हाथ से धक्का देते हुए आगे बढ़ रहे थे.
राहुल गाँधी राजकुमार है
संजय सेठ ने कहा कि राहुल गाँधी राजकुमार है. जनता के मुद्दे से उन्हें कोई मतलब नहीं है. यहीं वजह है कि सदन की कार्यवाही को बाधित किया और आखिर में धक्का मुक्की कर संविधान की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की जा रही है. संजय सेठ ने कहा कि राहुल गांधी संविधान को पॉकेट में लेकर घूमते हैं क्या, संविधान जेब में लेकर घूमने वाला चीज है संविधान तो माथे से लगाने वाला किताब है. प्रधानमंत्री मोदी नतमस्तक होकर संविधान का पालन करते हैं. लेकिन, राहुल गांधी सिर्फ दिखावे का संविधान लेकर चल रहे हैं. इस राजकुमार की इन्हीं आदतों की वजह से आने वाले 25 सालों तक विपक्ष में ही बैठे रहेंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+