रांची(RANCHI): खूंटी-सिमडेगा रोड में तोरपा थाना क्षेत्र के कुलड़ा जंगल के पास तेज रफ्तार इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार असंतुलित हो कर पेड़ से जा टकराई. कार की स्पीड इतनी थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में गेल में संविदा पर काम करने वाले कर्मी थे. मृतकों की पहचान आशीष और अरशद के रूप में की गई है. सभी रांची लौट रहे थे इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और ज़िन्दगी ही खत्म हो गई.
4+