सेविका-सहायिका की आभार यात्रा में शामिल हुई मंत्री जोबा मांझी और सांसद गीता कोड़ा, ठंड में बच्चों को गर्म कपड़े देने का किया ऐलान
![सेविका-सहायिका की आभार यात्रा में शामिल हुई मंत्री जोबा मांझी और सांसद गीता कोड़ा, ठंड में बच्चों को गर्म कपड़े देने का किया ऐलान](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19556/WhatsApp-Image-2022-11-06-at-5.42.48-PM.jpeg)
चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए झारखंड सरकार जल्द ही गर्म कपड़ा का वितरण करेगी. यह बातें चाईबासा में सेविका सहायिका की ओर से आयोजित आभार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री झारखंड सरकार जोबा मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आप लोगों के कार्य को देखते हुए मानदेय बढ़ाने का बड़ा कदम उठाया है. आप की भी जिम्मेदारी है कि आप अपने क्षेत्र में कुपोषण, अंधविश्वास, अशिक्षा को दूर कर समाज को नई दिशा दें. वहीं आपके विभाग में छोटे बच्चों को इस वर्ष सरकार गर्म कपड़ा वितरण करेगी. साथ ही कुपोषण मिटाने के लिए प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए अंडा भी दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि आभार यात्रा में इतनी भीड़ सेविका सहायिका को देखकर काफी अच्छा लग रहा है.
जनहित पर निर्णय लेने में मुख्यमंत्री नहीं घबराते : जोबा
मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि पूर्ण बहुमत में ही सरकार आपके लिए भला कर सकती है. हमारी गठबंधन की सरकार जनहित के कोई भी मामले हो उन पर निर्णय लेने से कभी नहीं कतराई. पूर्व में केंद्र सरकार के द्वारा पेंशन देने के टारगेट फिक्स किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर सभी को पेंशन देना, विधवा, दिव्यांग समेत अन्य सभी जरूरतमंदों को पेंशन लाभ योजना से जोड़ दी है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से जनता की समस्या का समाधान आन द स्पाट किया जाने लगा है. यह सरकार की बड़ी सोच दर्शाती है. जोबा मांझी ने कहा कि राज्य और खासकर पश्चिम सिंहभूम जिला में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. ग्रामीण क्षेत्र में यह समस्या बड़ी है. इसलिए सेविका सहायिका की जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी हो जाती है. कई बार ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह होने से किशोरी कम उम्र में मां बनती है और उससे पैदा होने वाला बच्चा भी काफी कमजोर और कुपोषित होता है. इसको दूर करने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्र में डायन प्रथा, नशा पान, अंधविश्वास जैसी बड़ी समस्या मौजूद है . इसके लिए सेविका सहायिका के जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को जागरूक कर इसको दूर करें आप अपने काम में ध्यान दें सरकार आपकी समस्या पर ध्यान देगी.
आपकी एकजुटता ही आपकी जीत है: गीता कोड़ा
वहीं एसोसिएशन मैदान, चाईबासा में झारखण्ड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित आभार समारोह में शामिल हुए सिंहभूम सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु. झारखण्ड सरकार द्वारा आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के मांग मान जाने पर आज आभार समारोह आयोजित किया गया, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. सांसद ने कहा कि आपकी एकजुटता ही आपकी जीत है, आप लोगों के प्रयास, लगन से ही सरकार की योजनाएं धरातल पर उतर पाती है, आप लोगों को वाजिब मानदेय, आपका अधिकार है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
4+