धनबाद(DHANBAD) कोयलांचल में गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व उत्सव धूमधाम से मनाने की परिपाटी रही है. इसी का निर्वहन करते हुए रविवार को झरिया कोयरीबांध स्थित गुरुद्वारा में भजन और शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ. शब्द कीर्तन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सहित सिख समाज की महिलाएं शामिल हुई. आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहब और बाबा के दरबार को फूलों से सजाया गया था. गुरुद्वारा के कार्यक्रम में झरिया के अलावा धनबाद, पाथरडीह, डुमरी, डिगवाडीह, नुनूडीह आदि क्षेत्र के लोग शामिल थे. लंगर का भी आयोजन किया गया था.
सैकड़ों ने लंगर का प्रसाद चखा
सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से लंगर का प्रसाद चखा, गुरुद्वारा से एक आकर्षक सजी ट्रॉली में गुरु ग्रंथ साहिब को विराजित कर झांकी निकली गई. सबसे आगे बैंड बाजे की धुन पर भजन चल रहा था. उसके पीछे पंज प्यारे चल रहे थे. फिर पालकी साहिब और उसके पीछे संगत शब्द कीर्तन करते चल रही थी. रास्ते भर जगह-जगह नगर कीर्तन के जुलूस पर फूलों की वर्षा की जा रही थी. जुलूस में शामिल सेवादारों द्वारा प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था.
लगे हाथ दिया जा रहा था स्वच्छता का संदेश
रास्ते में कराए जाने वाले जलपान और नाश्ते का प्लेट भी हाथों-हाथ इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा था. रागिनी सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा झरिया कतरास मोड़ पर गुरुनानक जयंती में शामिल लोगो का स्वागत किया गया. जुलुस में गदका दल ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. पंच प्यारो का पैर धोकर उन्हे अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कुल मिलकर यह पूरा दृश्य आंखों को शीतलता प्रदान कर रही थी.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
4+