धनबाद(DHANBAD): झारखंड में अबुआ आवास योजना के लिए चौथी किस्त में 800 करोड रुपए का आवंटन कर दिया गया है. इस योजना में अब तक 2800 करोड रुपए का आवंटन किया गया है. जानकारी के अनुसार पहली किस्त में 1000 करोड रुपए, दूसरी किस्त में 300 करोड रुपए, तीसरी किस्त में 700 करोड रुपए और चौथी किस्त में 800 करोड रुपए का आवंटन हुआ है. इस प्रकार अब तक कुल 2800 करोड रुपए अ बुआ आवास योजना के लिए आवंटित किये गए है. यह अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ग्रामीण विकास विभाग ने आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए 800 करोड रुपए का नया आवंटन देने की स्वीकृति दे दी है.
बता दें कि लंबे समय से राशि नहीं मिलने की वजह से योजना का काम रुका हुआ था. ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन योजनाओं में ढलाई तक का काम हो गया है. उसे अभिलंब चौथी किस्त की राशि दी जाए. इसी तरह अन्य चरणों के हिसाब से भी राशि दी जाएगी. अब तक पहले चरण के तहत 1.99 लाख आवास योजना को स्वीकृति दी गयी है. पहले चरण में दो लाख आवास देना तय किया गया था. पहले चरण के सभी आवासों पर काम जारी है. अब दूसरे चरण के आवासों पर काम होगा.वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना झारखण्ड सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए शुरू की थी.
इस योजना के तहत उन सभी परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान, जिसका क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होता है,मिलेगा. योग्य लाभुक को उनके बैंक खाते में चार किस्त में कुल दो लाख राशि सरकार देती है. बता दें कि झारखंड सरकार अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने के लिए जी जान से जुटी हुई है. मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि लाभुकों के बैंक खाते में जानी शुरू हो गई है. अब आवास योजना को भी गति देने में सरकार लग गई है. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के पैरलल झारखंड में अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+