गिरिडीह(GIRIDIH): सोमवार की देर शाम गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित छछन्दो पंचायत के पारसनाथ पहाड़ के तलहटी में बसे आदिवासी बाहुल्य गाँव कोल्हरिया में झारखंड के कल्याण मंत्री सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और मधनिषेध मंत्री बेबी देवी पहुंची. जहां दोनों मंत्रियों का ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन द्वारा पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया.
कई योजनाओं का किया शिलान्यास
बता दे कि नक्सल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थे ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का व्यधान उत्पन्न नहीं हो पाए. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया एवं स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृति की राशि का भी वितरण किया. इधर जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित लोगों को गुड में रिटेन अवार्ड भी दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से चिन्हित व्यक्तियों को प्रदान किया. बताया गया कि गुड मेरिटेन अवार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो सड़क दुर्घटना में घायलों को सबसे पहले इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. वही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य लाभ योजना के अंतर्गत दर्जनों गरीब ग्रामीणों के बीच राशि का वितरण किया गया. वही दोनों मंत्रियों ने सरकार द्वारा सृजित विभिन्न योजनाओं जिसमें कल्याण विभाग द्वारा मांझी हाउस एवं जहेरस्थान का शिलान्यास किया गया.
मंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार के कार्यों की सराहना की
बताते चलें कि सरकार ने गिरिडीह जिले की डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड में दर्जनों मांझी हाउस निर्माण एवं जेहर स्थान निर्माण के लिए स्वीकृत दी गई है. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अंतिम पायदान में रहने वाले ग्रामीणों के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा की मंत्री जगरनाथ महतो के चले जाने से क्षेत्र का विकास रुकने वाला नहीं है क्योंकि उनकी धर्मपत्नी को माननीय मुख्यमंत्री ने मंत्री पद दिया है. जिससे वे यहां की जनता की सेवा कर सकें.
मंत्री बेबी देवी ने क्या कहा
वही इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि जिस तरह से हमारे दिवंगत पति क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे उसी प्रकार हम भी उन्हें के नक्शे कदम पर आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. इस दौरान जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी मौजूद थे .
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+