गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह समाहरणालय में मंगलवार को परिवार कल्याण पखवारा की शुरुआत की गई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो 20 दिनों तक चलेगा. वहीं समाहरणालय मीटिंग हाल में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ.
स्वास्थ विभाग में मनाया गया परिवार कल्याण पखवाड़ा
इसमें कई प्राइवेट डॉक्टर के साथ सरकारी डॉक्टर और स्वास्थ कर्मियों को सम्मानित किया गया. जिन्होने पिछले साल 2022 में प्रजनन दर में कमी लाने की दिशा में बेहतर काम किया है. मौके पर डीसी ने कहा कि देश में प्रजनन दर दो फीसदी है. लेकिन झारखंड प्रजनन दर 2:3 और गिरिडीह का सबसे अधिक 2 % 4 फीसदी है. अगर इसी तरह प्रजनन दर बढ़ता रहा, तो इसका बुरा असल यहां के विकास पर पड़ेगा.
डीसी ने कहा बढ़ती आबादी चिंता का बिषय
डीसी ने कहा कि हर हाल में प्रजनन दर में कमी लाने की दिशा में कदम उठाने और जागरुकता फैलाने की जरुरत है. बढ़ती आबादी की वजह से देश में आर्थिक दबाब बढ़ता है. जो देश के विकास में बाधा बनता है. बढ़ती आबादी को नही रोका गया तो कई और परेशानियों का बढ़ना तय है. इधर सिविल सर्जन ने प्रजनन दर में कमी लाने को लेकर एनएसवी, अंतरा, छाया और कंडोम के इस्तेमाल पर बल दिया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+