वर्षा पर भारी पड़ी भक्ति, बड़ाजमुआ के जागरण में रात भर जमे रहे भक्त


धनबाद(DHANBAD) : सोमवार को महाअष्टमी के दिन बारिश और भक्तों के बीच लुकाछुपी का खेल चलता रहा. रात 8:00 बजे के बाद बारिश तेज हो गई. लेकिन बारिश श्रद्धालुओं के उत्साह पर बहुत प्रभाव नहीं डाल सकी. बरवड्डा(धनबाद) के बड़ाजमुआ के प्रसिद्ध श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा आयोजन में भगवती जागरण हुआ. बारिश के बावजूद रात भर श्रद्धालु जमे रहे और भजन का भरपूर आनंद उठाया. यहां प्रयागराज, मुंबई और कोलकाता से भजन गायक बुलाए गए थे. कलाकारों ने भक्तों को रात भर झूमते रहने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं महिषासुर वध पर आधारित झांकी मानो मातारानी के साक्षात दर्शन करा रही थी.
कन्या पूजन के बाद जलाई जाती है मां की ज्योत
यहां पर वरीय कांग्रेस नेता और प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पिछले लगभग बारह वर्षों से जागरण कार्यक्रम का आयोजन कराते आए हैं. इसके लिए भव्य तैयारी की जाती है. जागरण शुरू होने के पहले वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह के घर पर विधिवत कन्या पूजन होता है. पूजन के बाद मां की ज्योत जागरण स्थल पर उनके परिवारजनों द्वारा लाई जाती है और उसके बाद रात भर जागरण होता है. पंडाल की खासियत है कि यहां भीड़ बहुत अधिक होती है. सोमवार की रात भी अशोक कुमार सिंह के निवास पर कन्या पूजन के बाद मां की ज्योत लाई गई और उसे जागरण स्थल पर स्थापित किया गया. उसके बाद जागरण की शुरुआत हुई.
झांकी करा रही थी माता के दर्शन
एक से बढ़कर एक भजन सुनकर श्रद्धालु निहाल होते रहे. झांकी में मौजूद लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा करते रहे. दो सालों से कोरोना की वजह से जागरण का कार्यक्रम नहीं हो पाया था. लेकिन इस वर्ष पूरी तैयारी के साथ जागरण का कार्यक्रम हुआ. नामी-गिरामी कलाकारों को बुलाया गया था. झांकी भी आकर्षक थी. झांकी का दृश्य ऐसा लग रहा था मानो साक्षात माता के दर्शन हो रहे हैं. शनिवार को दोपहर में बारिश के बाद रात 8:00 बजे से फिर बारिश थोड़ी तेज हो गई. श्रद्धालुओं को पंडाल घूमने में परेशानी हुई, फिर भी बचते -बचाते लोग माता के दरबार में हाजिरी लगाते रहे.
रिपोर्ट: शामभवी सिंह, धनबाद
4+