रांची(RANCHI): ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड तीन दिन बढ़ा दी है. बता दे कि इससे पहले 11 दिन से मंत्री ईडी की रिमांड पर है. लगातार ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ जारी है. अब फिर तीन दिन तक ईडी के सवालों का सामना करेंगे.
यह मामला टेंडर कमीशन से जुड़ा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर कमीशन का खेल खेला गया है. जिसमें ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद लगातार पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई है. किस तरह से कमीशन का खेल हुआ है. इसका खुलासा ईडी की जांच में हुआ है. मंत्री से पूछताछ के बीच ही ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
अब 28 को मनीष रंजन से ईडी दफ्तर में पूछताछ होनी है. इस दौरान मंत्री और IAS मनीष से आमने सामने बैठा कर पूछताछ हो सकती है. कई सवाल है कि जिसके जवाब ईडी खोज रही है. दोनों से पूछताछ के बाद कई अन्य लोगों को समन जारी किया जा सकता है.
4+