जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के बाद सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों से लायी गयी इवीएम मशीन को सुरक्षित रखने के लिए बिष्टुपुर स्थित कॉपरेटिव कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रुम बनाया गया है. जहां 25 मई को हुए मतदान के सभी ईवीएम को यहां रखा गया है. वही कुछ बूथ जो पहाड़ों जंगलों के बीच बनाई गई, जहा से चुनाव के बाद शाम में ईवीएम नही आ सकता उन सभी ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में मंगवा लिया गया है.
सीसीटीवी और सैनिकों की निगरानी में 1887 बूथों की इवीएम
आपको बताये कि यहां आज कुल 1887 बूथों पर इस्तेमाल हुए सभी ईवीएम को रख कर भवन को शील किया गया है, जहां सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिविधि मौजूद थे.वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित एसएसपी ने कहा कि जरूरत के मुताबिक पुलिस बल लगाया गया है और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है अब 4 जून को ही यह शील खुलेगा और गिनती कार्य किया जाएगा.
4 जून को खुलेगा इवीएम का पिटारा
आप को बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु की जायेगी.जिससे साफ हो जायेगा कि जनता ने किस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनवाया है, और किस पार्टी के नेता हार गये. अब 4 जून का लोगों को इंतजार है, जब इवीएम का पिटारा खुलेगा, और जीत हार का फैसला होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+